शुक्रवार को 550 टीकाकरण का था लक्ष्य
सोहागपुर। विकासखंड में तीन केंद्रों पर वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य किया जा रहा है। बीएमओ डॉ. रेखा सिंह गौर (BMO Dr. Rekha Singh Gour) ने बताया विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों शोभापुर एवं सेमरी हरचंद में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को तीनों सेंटर पर 550 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाना था। डॉक्टर गौर ने यह भी कहा कि नगर में वैक्सीनेशन का सेंटर मंगल भवन कर दिया गया है। अब सीएचसी सोहागपुर में वैक्सीनेशन का कार्य नहीं होगा वहां पर कोविड केयर सेंटर (Covid Care center) बनाया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन के नए केंद्र मंगल भवन में पहुंच कर वेक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चार दिवस सोमवार बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को लगाई जाएगी।