---Advertisement---
Learn Tally Prime

बम-बम भोले के जयकारे से गूंज रही सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी की वादियां

By
On:
Follow Us
  • चौरागढ़ के दुर्गम रास्तों पर भक्तों का सैलाब दर्शन के लिए उमड रहा है

नर्मदापुरम। सतपुड़ा की वादियों में बसा पचमढ़ी इन दिनों श्रद्धालुओं के जय कारों बम-बम भोले से गूंज रहा है। चारों तरफ श्रद्धालु उत्साह से बम-बम भोले का उद्घोष कर रहे हैं। अवसर है, पचमढ़ी के चौरागढ़ में लगने वाला शिवरात्रि का मेला।
दूर-दूर से आए भक्तजन अपने इष्ट भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए हर कष्ट को हंसते हंसने पार कर रहे हैं। चौरागढ़ का रास्ता दुर्गम होने के बावजूद यहां भक्तों का सैलाब भगवान महादेव के दर्शन करने के लिए उमड़ रहा है। दूर-दूर से, नागपुर, अमरावती छिंदवाड़ा, सौसर, नरसिंहपुर जबलपुर से शिव भक्तों का यह रेला निरंतर दर्शनों के लिए आ रहा है और अपने इष्ट के दर्शन कर अपने आप को धन्य समझ रहा है।

मेडिकल टीम मुस्तैद है

पचमढ़ी में एवं चौरागढ़ में दूर-दूर से आए भक्त जनों को कोई असुविधा न हो और वह आसानी से अपने इष्ट देव के दर्शन कर सकें इसके लिए प्रशासन ने स्थान स्थान पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। मेला स्थल पर मेडिकल की टीम हर पॉइंट पर मौजूद है। यदि कोई मरीज बीमार हो रहा है तो तत्काल उसे उपचार सहायता मिल रही है। श्रद्धालुओं के बीमार होने पर तत्काल उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आज मेले में दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालुओं का नदिया जंक्शन के ऊपर कैंची पॉइंट पर पैर फिसल जाने के कारण पैर में फैक्चर हो गया जिसे बड़ी मुस्तैदी से आपदा प्रबंधन की टीम ने मेडिकल टीम के पास पहुंचा कर उनका प्राथमिक उपचार कराया और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से पचमढ़ी के अस्पताल मे भर्ती करवाया।

एसडीएम ने किया निरीक्षण

गुरुवार को पिपरिया एसडीएम श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव ने संपूर्ण मेला क्षेत्र एवं अस्थाई बस स्टैंड का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्वच्छता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जगह-जगह ब्लीचिंग चूना पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है तथा महादेव, गुप्त महादेव, बीड़ क्षेत्र, सीता नहानी, नादिया जंक्शन एवं चौरागढ़ आदि स्थलों पर नगर पालिका के सफाई कर्मी साफ सफाई मुस्तैदी से कर रहे हैं।

इतने कर्मचारी हैं तैनात

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है। लगभग 550 पुलिस के जवान एवं वॉलिंटियर्स जगह-जगह तत्परता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन के 80 जवान, वन विभाग के 11, साडा पचमढ़ी के 10 सफाई कर्मी, मेडिकल टीम के 74 सदस्य, जलप्रदाय शाखा के 23 कर्मचारी, विद्युत विभाग से 26 तथा 45 कोटवार निरंतर अपनी सेवा मेला क्षेत्र में दे रहे हैं ।

ये दी जा रही है सुविधाएं

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को पर्याप्त मात्रा में पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कर्मचारी सफाई, उपचार एवं यातायात की सुविधा देने के लिए भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विभिन्न प्वाइंटों पर अधिकारीगण स्थल पर मौजूद रहकर स्वयं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहे हैं। भक्तों को बस स्टैंड से महादेव मंदिर जाने हेतु जिप्सी वाहन की व्यवस्था की गई है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 50 रुपए प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है। वर्तमान में पचमढ़ी में कुल 228 वाहन परमिट जारी किए गए हैं। उक्त वाहन श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य स्थल तक ले जा रहे हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!