– गांधी मैदान में चल रहे क्रिकेट कोचिंग कैंप में पहुंचे धोनी के साथ के खिलाड़ी
इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब व लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प में आज प्रशिक्षु खिलाडिय़ों का आंकड़ा 53 तक जा पहुंचा। आज प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को अपना मार्गदर्शन देने अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी अरविंद वर्मा पहुंचे।
रेलवे के अरविंद वर्मा इंडियन रेलवे में अपनी प्रतिभा दिखा चुके और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, पूर्व रणजी खिलाड़ी राजा अली, जेपी यादव के साथ खेल चुके हैं।
उनके कैम्प में आने से जहां एक तरफ बच्चों को बड़ी प्रेरणा व खुशियों के पल मिले हैं। वही दूसरी ओर मैदान में उपस्थित कोचिंग स्टाफ के सदस्यों मनीष सेतपलानी, अमिताभ दुबे, अमित जायसवाल, नीरज झा एवं राकेश पांडेय ने अतिथि का स्वागत किया।
अरविंद वर्मा ने बच्चों से बातचीत में कहा कि पूरे अनुशासन व लगन के साथ मैदान में रहे और अपने कोच की बातों पर फोकस करें। मैदान पर एक दूसरे का सम्मान करते हुए पूरे जोश व उमंग के साथ क्रिकेट का पाठ सीखें।