ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल और जेवर चुराने वाला शातिर चोर जीआरपी की गिरफ्त में

Post by: Rohit Nage

The vicious thief who stole mobiles and jewelery of passengers in the train is in the custody of GRP.
  • – आरोपी से जेवर एवं चोरी किए 05 मोबाइल सहित 02 लाख 20 हजार रुपये का माल बरामद
  • अधिकांश रात में घटनाओं को अंजाम देता था आरोपी, सोते हुए यात्रियों से चुराता था सामान

इटारसी। जीआरपी इटारसी ने ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच मोबाइल सहित करीब दो लाख 20 हजार रुपए का माल बरामद किया है। बदमाश रात्रि की ट्रेनों में उस वक्त वारदात करता था, जब यात्री सोये हुए रहते थे। जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशों के पालन में जीआरपी पुलिस इटारसी ने सतत चेकिंग, गश्त, ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी की।

इसी तारतम्य में आज 06 दिसंबर 24 को अपराध मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पार्सल आफिस के आगे गेट के पास मुखबिर के बताए हुलिये का एक लड़का दिखा जिसे बुलाने पर भागने लगा। टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम अरशद उर्फ गबरू पिता निशार खान, 18 साल निवासी जीन मोहल्ला जनता टाकीज के पीछे नेहरूगंज इटारसी, जिला नर्मदापुरम रहने वाला बताया। आरोपी ने पूछताछ पर लगभग 2 माह पूर्व ट्रेन अमरावती एक्सप्रेस के एसी कोच बी 2 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी करना बताया एवं उससे मिले जेवर घर में लोहे की पेटी में छिपाकर रखना बताने पर आरोपी के घर से लोहे की पेटी में रखे एक सोने के गोल डिजाइन के दो नग टाप्स जिनमें लाल कलर के नग लगे हुये हंै, वजन करीब 4 ग्राम के कीमती 50000 रुपए के जब्त किए।

आरोपी के घर में रखे एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी के अंदर 05 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के टच स्क्रीन वाले कुल कीमती 170000 रुपए के जो आरोपी द्वारा रेल्वे स्टेशन इटारसी के प्लेटफार्म एवं ट्रेनों से चोरी किए थे, जब्त किये। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक आरएस चौहान, उपनिरीक्षक आरएस बकोरिया, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक दीपक सेन, अखिलेश, सुमित, विष्णु मूर्ति, अमित की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!