इटारसी/नर्मदापुरम । सुबह से तीखी चुभन वाली धूप के बाद शाम 5:30 बजे के बाद आखिरकार झमाझम बारिश (Heavy rain) से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी। तीखी धूप से आज मौसम में गर्मी का अहसास हो रहा था, बारिश ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिए। हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रिमझिम बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी थी, लेकिन आज सुबह से ही आसमान साफ रहा और तीखी धूप निकली। करीब एक सप्ताह के बाद लोगों को तेज गर्मी का अहसास हुआ था, शाम को हुई बारिश ने राहत प्रदान कर दी। यह बारिश का दौर इटारसी (Itarsi) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में लगभग एक साथ चला, लेकिन नर्मदापुरम में इटारसी से देर तक पानी गिरा है। करीब आधा घंटा झमाझम बारिश से निचली गलियों और सड़कों पर पानी भर गया, हालांकि जल्द बारिश थमने से पानी निकल भी गया। बारिश से लुढ़का तापमान दिनभर से भीषण गर्मी ने सभी को परेशान कर रखा था।
शाम को हुई बारिश ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिए। ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया। दिन में धूप निकलने से उमस भरी गर्मी बढ़ गई थी। शाम को भी बादलों के छाए रहने और हवा चलने पर लोग बाहर निकलकर व छतों पर मौसम का आनंद ले रहे थे। बादलों के छाए रहने से बारिश के आसार बने हुए थे और साढ़े पांच बजे के बाद आखिरकार बादल बरस ही गये।