इटारसी। रविवार की शाम को फिर मौसम का मिजाज बदल गया और करीब दस मिनट तक हल्की बारिश हुई। बारिश से पहले करीब बीस मिनट तक बादल उमड़ते रहे, बिजली की चमक के साथ बारिश हुई। दस मिनट बाद बारिश तो बंद हो गयी, लेकिन आसमान पर बादल छाये हैं और बादलों की गरज जारी है।
अप्रैल माह में मौसम थोड़े-थोड़े दिनों में बदल रहा है। आज शाम फिर मौसम बदला और आसमान पर छाये बादल बरस गये। शाम को अचानक बारिश होने से सड़कों पर भगदड़ मच गयी, भीगने से बचने के लिए जो जहां जगह मिली वहीं छिप गया। हालांकि दस मिनट बाद बारिश रुक गयी। बारिश के साथ हल्की ठंडी हवाएं चलने से बाहर का मौसम आंशिक तौर पर गर्मी से राहत देने वाला बन गया, लेकिन घरों के भीतर उमस बरकरार है।