आगामी दो दिन बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने के आसार

आगामी दो दिन बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने के आसार

इटारसी। आगामी दो दिन 30 एवं 31 मार्च को मध्यप्रदेश के कई हिस्सों को मौसम में फिर बदलाव आएगा। कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली कड़कने, 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है, जिसके साथ संयुग्मित ट्रफ मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों 60 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर मेंं सक्रिय है।
वहीं उत्तरी मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्रों से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक निम्र क्षोभमंडलीय स्तरों में ट्रफ हवाओं में असततता व्याप्त है। इन सभी मौसम प्रणालियों के प्रभाव में 30 से 31 मार्च2023 के मध्य मध्यप्रदेश में इस तरह का मौसम रहेगा।

आगामी दो दिन की चेतावनी

30 मार्च को ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल संभागों के जिलों में और भिंड, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। इसी तरह से 30 मार्च को ही राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, मुरैना, श्योपुरकलॉ के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

31 मार्च को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में और श्योपुरकलॉ, शहडोल और उमरिया जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की संभावना है। सागर, रीवा और ग्वालियर संभागों के जिलों में और भिंड, मुरैना, अनूपपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की संभावना है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: