ताला तोड़कर महिला के जेवर, नगदी ले गये, एफआईआर हुई

ताला तोड़कर महिला के जेवर, नगदी ले गये, एफआईआर हुई

इटारसी। पुराने शहर की एक महिला ने उसके घर का ताला तोड़कर तीन लोगों पर उसके जेवर और नगदी रकम ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस (Police) थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पुराने शहर की महिला अंजलि (Anjali) पिता बसंत साहू (Basant Sahu) 23 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके घर में ताला तोड़कर घुसे आदर्श साहू (Adarsh ​​Sahu), रामविलास साहू (Ramvilas Sahu) और आशीष साहू (Ashish Sahu) ने एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक चेन, एक जोड़ी पायल, बिछिया सहित 40 हजार रुपए नगद ले गये और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!