इस गांव की महिलाओं ने उठाया शराब बिक्री एवं नशा मुक्त ग्राम करने का बीड़ा

Rohit Nage

रैली निकालकर किया ग्रामीणों जागरूक, बड़ी संख्या महिलाओं शामिल
इटारसी।
ग्राम कजलास की महिलाओं ने गांव को अवैध शराब बिक्री और नशे से मुक्त करने अभियान प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरुक किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नर्मदापुरम द्वारा चयनित नवांकुर संस्था वीणा-पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था एवं डोलरिया तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नानपा के ग्राम कजलाश में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की सेक्टर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशा मुक्त गांव बनाने, पर्यावरण, जल सरंक्षण, ऊर्जा संरक्षण सबके लिए शिक्षा सबके लिए स्वास्थ्य एवं समग्र ग्राम विकास के विषय पर चर्चा की गई। ग्रामों में स्थानीय जनों व श्रमदान कर सफाई करना एवं अलग-अलग समितियों को बनाकर कार्य करना तय हुआ।

नशे की लत के नतीजे बताए

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेश सिसौदिया ने नशे से होने वाले शारीरिक, सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान एवं नशे की लत से बचने तरीके समझाए। ग्रामीणों को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया। वीणा-पाणि संस्था अध्यक्ष आनंद नामदेव ने विद्यार्थियों को कहा की परिवार में कोई नशा करता हो तो उस व्यक्ति नशा न करने के लिए प्रेरित करें व बार-बार टोकें व उससे होने वाली बीमारियों को अवगत कराएं।

अवैध शराब बड़ी समस्या

ग्राम कजलास में सबसे बड़ी समस्या शराब की अवैध बिक्री है। कई स्थानों पर खुले आम बिक्री होती है। आंगनबाड़ी के सामने शराब बेची जा रही हैं, महिलाओं ने बताया कि, महिला व बच्चों को शाम होते ही ग्राम में निकलना मुश्किल होता है। महिलाओं ने गांव में शराब बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया। जिला, प्रदेश स्तर तक अवैध शराब बचने वालों के घर पर मुख्यमंत्री से बुलडोजर चलाने की मांग की जाएगी।

पूर्ण शराबबंदी का निर्णय

बैठक में गांव में पूर्णरूप से शराब बंदी करने का निर्णय लिया गया। कजलास में ग्रामीण महिलाओं को शराबबंदी के लिए प्रेरित करते हुए नानपा ग्राम की सरपंच अनुसुईया ओम प्रकाश गौर ने कहा कि शराब पीने वाले से अधिक दोषी शराब बनाने वाला होता है। जनपद सदस्य शिवा राजपूत ने कहा कि शराब से गांव का सामाजिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक वातावरण प्रदूषित होता है, कई युवा शराब की लत से अपना भविष्य बर्बाद कर देते हैं।

पुलिस ने दिया सहयोग का आश्वासन

उप सरपंच श्रवण कुमार निमोदा ने ग्राम की खुली बैठक में गांव में पूर्णरूप से शराबबंदी का प्रस्ताव पारित करने के साथ शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कहा। डोलरिया थाना प्रभारी उमा शंकर यादव ने अवैध शराब बिकी पर रोक लगाने हर संभव सहयोग की बात कही। महिलाओं, बुजुर्ग व युवाओं की टीम बनाकर शराब के खिलाफ जागरूकताव शराब बेचने वालों को पकड़े जाने पर पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया।

शपथ दिलायी, रैली निकाली

शासकीय प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को मद्यपान न करने की शपथ दिलाई, मुख्य मार्र्गों से नशा मुक्ति रैली निकाली। विधायक प्रतिनिधि तेजराम गौर, मनोज गौर, संतोष गौर, मेंटर राजेश गौर ने भी विचार रखे। बैठक में मनोज गौर मिसरोद, मुकेश गौर, मीना गौर, टीकाराम गौर रोजड़ा, अभिलाषा, ओम प्रकाश गौर नानपा, शीतल गौर, मीना आदि सदस्य मौजूद थे। संचालन राजेश गौर ने, आभार ओम प्रकाश गौर ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!