इटारसी। विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग ने हर वार्ड में रामोत्सव के अंतर्गत पंचवटी हनुमान मंदिर गांधीनगर में श्रीराम का उत्सव धूमधाम से भजन कीर्तन के साथ मनाया तथा भगवान श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम उपरांत 03 मई से लगने वाले बजरंग दल प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का विषय बताकर नवयुवकों को भेजने का आग्रह किया।
इस अवसर पर नगर संयोजक अनिता तिवारी, सह संयोजक आरती मालवीय, सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते, कुसुम मेहरा, रानी मनवारे, मीरा सिंह, कनक मालवीय, मीरा तिवारी, उषा यादव, पार्वती पटेल, सुषमा यादव, सुमन चौहान, लीला जोशी, बसंती जायसवाल व अन्य महिला सदस्य उपस्थित रहीं।