बिजली कंपनी के द्वारा विद्युत बिलों की केवाईसी करने का कार्य जारी

Post by: Rohit Nage

The work of doing KYC of electricity bills continues by the electricity company.

इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर में अपने उपभोक्ताओं की केवाईसी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके जरिए मीटर रीडर आपके घर पहुंच रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उपभोक्ता भी इसमें अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

विद्युत कार्यालय में भी एवं गांधी ग्राउंड काउंटर में भी केवाईसी की प्रक्रिया की सुविधा दी गई है, जिनकी केवाईसी अभी तक नहीं हुई है वह इस काउंटर पर जाकर के अपनी अपनी केवाईसी कर सकते हैं और कंपनी के द्वारा उपाय (UPAY APP) के माध्यम से स्वयं विद्युत उपभोक्ता खुद भी अपने विद्युत बिलों की केवाईसी कर सकते हैं।

इसके लिए आपके मोबाइल में MPEB का (UPAY APP) होना आवश्यक है (UPAY APP) में ही केवाईसी का ऑप्शन आता है, वहां पर आप अपना कनेक्शन नंबर समग्र आईडी आधार नंबर डालकर आसानी से ekyc की प्रक्रिया कर सकते हैं। शासकीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए केवाईसी करना अनिवार्य है, अत: सभी जल्द से जल्द अपनी अपनी विद्युत बिलों की केवाईसी कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!