खेत में लगे आम के पेड़ पर युवक ने फांसी लगाई

खेत में लगे आम के पेड़ पर युवक ने फांसी लगाई

इटारसी। केसला (Kesla) थानांतर्गत ग्राम कासदाखुर्द में राम गोपाल (Ram Gopal) के खेत में लगे आम के पेड़ से लटककर एक युवक ने फांसी लगा ली है। घटना का कारण अज्ञात है।

सूचना पर केसला पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस के अनुसार सूचनाकर्ता निर्भय पुत्र बाबूलाल लावस्कर (Nirbhay s/o Babulal Lavaskar) निवासी कासदा की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां 18 वर्षीय अनिल पुत्र रामभरोस बारस्कर (Anil s/o Rambharos Barskar) फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच करेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: