पत्नी पर गलत नजर रखने पर की गई थी युवक की हत्या

पत्नी पर गलत नजर रखने पर की गई थी युवक की हत्या

– आरोपी गिरफ्तार, आरोपी और फरियादी मोहारी निवासी

इटारसी। कल दोपहर में करीब 2 बजे भीलाखेड़ी-डोलरिया (Bhilkhedi-Dolariya) मार्ग पर किशनदास (Kishandas) के खेत के पास हुई युवक की हत्या में पुलिस (Police) ने बताया कि मृतक युवक आरोपी की पत्नी पर गलत नजर रखता था।

पुलिस ने मृतक कमलेश (Kamlesh) पिता गोकुल प्रसाद बरखने (Gokul Prasad Barkhane) 35 वर्ष के भाई अनूप ( Anoop) पिता गोकुल प्रसाद बरखने 42 वर्ष की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में दो आरोपी बनाये गये हैं। गौरतलब है कि समीपस्थ ग्राम भीलाखेड़ी में गुरुवार को दोपहर एक युवक की हत्या कर दी गई थी।

उसके चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में करीब एक दर्जन जख्म हैं, उसे बुरी तरह से मारा गया है। मृतक युवक ग्राम मोहारी निवासी कमलेश पिता गोकुल प्रसाद है। उसे धारदार हथियार से बुरी तरह से मारा गया है। मामले में राजेश यादव और रीना यादव को आरोपी बनाया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: