छोटे ने बड़े भाई के यहां खड़ी बाइक और स्कूटी जला दी
इटारसी। नयायार्ड (Newyard) के इंदिरा नगर (Indira Nagar) में युवक ने अपने ही भाई के घर खड़ी एक बाइक (Bike) और स्कूटी (scooty) में आग लगा दी है। बताया जाता है कि यह वाहन भी उसके भाई के न होकर किसी अन्य के थे। मोहल्ले के लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर जलते वाहनों पर डाला, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे।
आरोपी को दिमागी तौर पर विचलित बताया जा रहा है। आरोपी युवक पूर्व में लॉकडाउन (lockdown) के वक्त टॉवर पर भी चढ़ गया था, जिसे बमुश्किल उतारा था। घटना 17 नवंबर की रात 1 से 3 बजे के बीच की है। इंदिरानगर नयायार्ड में किराये से रहने वाले आशीष (Ashish) पिता प्रमोद सोनी (Pramod Soni) 30 वर्ष के घर के परिसर में खड़ी बाइक और स्कूटी को उसी के छोटे भाई अनुज (Anuj) पिता प्रमोद सोनी ने आग लगा दी। पुलिस ने आशीष की शिकायत पर अनुज के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।