यूथ पंचायत में युवा नीति लांच होने पर जिले के युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

Rohit Nage

Dr RB Agrawal
  • नर्मदा महाविद्यालय में हुआ यूथ पंचायत का आयोजन
  • भोपाल कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का युवाओं ने लिया लाभ

नर्मदापुरम। भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नर्मदा महाविद्यालय के सभागार में हुआ। यहां मुख्य अतिथि नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, दर्शन सिंह चौधरी, माया नारोलिया, एडीएम मनोज कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एसडीएम मोहनी शर्मा, प्राचार्य नर्मदा महाविद्यालय ओएन चौबे, मनीष परदेशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि महाविद्यालय के प्राध्यापक, शहर के गणमान्य नागरिक, व बड़ी संख्या में युवा तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल रहे।

भोपाल में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा युवा नीति के लांच होने पर सभी ने जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर विवेक सागर के द्वारा भोपाल के मंच से संबोधन करने के दौरान पूरा महाविद्यालय हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मप्र सरकार द्वारा मुझसे किए पूरे वादे पूरे किए गए। मप्र सरकार युवाओं के लिए बहुत कुछ कर रही है। खेलों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मैं चाहता हूं कि खेल के क्षेत्र में प्रतिभाएं आगे आएं और अपने मप्र का नाम रोशन करें। शासन के द्वारा एकेडमी के माध्यम से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिभाओं को लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर युवाओं ने प्रदेश के अचीवर युवाओं के अनुभव को भी ध्यान से सुना।

अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि आत्मविश्वास बढ़ाएं। प्रयास करते रहें लक्ष्य हासिल होगा। महापंचायत शुरू होने से पूर्व एसडीएम श्रीमती मोहनी शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मेरे माता पिता की इच्छा थी कि मैं सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाऊं उनकी इच्छा की पूर्ति करने मेरे प्रयास जारी रहे। मैंने इंदौर में रहकर तैयारी की। एक बार सफलता नहीं मिलने पर मैंने प्रयास जारी रखे और जब मुझे सफलता मिली तो मेरे माता पिता सहित परिजनों को बहुत खुशी हुई। मैं युवाओं से यही कहना चाहूंगी कि आत्म विश्वास बढ़ाएं लक्ष्य हासिल होगा। हिम्मत रखना चाहिए।

प्राचार्य नर्मदा महाविद्यालय डा ओएन चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। युवा नीति लांच करके युवाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इससे युवाओं को लाभ मिलेगा। संचालन और आभार प्रदर्शन डॉ हंसा व्यास ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!