इटारसी। अपनी पत्नी के साथ ससुराल गये एक दर्जी के यहां चोरों ने सेंधमारी करके करीब 01 लाख 32 हजार रुपए की चपत लगा दी। दर्जी ने पुलिस को शिकायत करके बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 5 जून को ससुराल इटारसी गया था, 8 को तवानगर लौटे तो घटना की जानकारी मिली।
पुलिस ने मामला दर्ज किया और आज मौका-ए-वारदात पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम ने पहुंचकर मुआयना किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी अखिलेश पिता मिनूलाल सोनी 48 वर्ष, निवासी पोस्ट आफिस मोहल्ला तवानगर ने शिकायत दर्ज करायी कि वह अपनी पत्नी पार्वती सोनी के साथ 5 जून की शाम 5 बजे ससुराल इटारसी गये थे।
8 जून को दोपहर करीब 12 बजे वापस आये तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा बंद था, ताला खोलकर देखा तो सामने वाले कमरे में रखी अलमारी का ताला खुला तथा सामान बिखरा था।
अलमारी में रखे सोने के आभूषण सोने का मंगलसूत्र, सोने के झुमके, सोने का हार, छोटा मंगलसूत्र सहित करीब 1 लाख 25 हजार के जेवर और नगदी 7 हजार रुपए चोरी हो गये। कोई अज्ञात घर के ऊपर से चढ़कर कबेलू हटाकर घर में घुसा और चोरी करके ले गया।