मेहराघाट जल संयंत्र पर चोरी का प्रयास, रामपुर थाने में नामजद शिकायत

इटारसी। शहर की पेयजल परियोजना मेहराघाट जल संयंत्र में 27 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे गांव के ही तीन लोगों ने चोरी का प्रयास किया है। कर्मचारियों की सतर्कता से चोरी अपने मंसूबों में कामयाब तो नहीं हो सके, अलबत्ता अपनी मोटर सायकिल छोड़कर भाग निकले। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है। अब देखना है कि रामपुर पुलिस मामले में कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करती है।
मिली जानकारी के अनुसार मेहराघाट जल संयंत्र से बीती रात ग्राम पांजराकलॉ के तीन युवकों ने चेन ब्लॉक चोरी करने का प्रयास किया। कर्मचारियों की सतर्कता से वे चोरी करने में कामयाब नहीं हुए। कर्मचारियों ने शोर मचाने पर वे मोटर सायकिल छोड़कर भाग निकले। सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने बताया कि मेहराघाट जल संयंत्र प्रभारी के आवेदन अनुसार रामपुर थाने में आवेदन देकर ग्राम पांजराकलॉ के देवेन्द्र मुन्ना, देवराज मीनोरवाले और रोहित तुलसीराम के खिलाफ शिकायत की गई है।
एक सप्ताह में दो वारदात
नगर पालिका के जल संयंत्र पर चोरी का यह दूसरा प्रयास था। इससे पहले 23 दिसंबर को कर्मचारियों की सतर्कता से जनता स्कूल वाली पानी की टंकी से भी पाइप लाइन चोरी का प्रयास किया गया था, जिसमें मोहल्ले के ही तीन युवक शामिल थे। उनको भी कर्मचारियों की सतर्कता से पकड़ लिया गया था और पांजराकलॉ में भी यह घटना कर्मचारियों की सतर्कता से विफल कर दी गई।