इटारसी। एक अज्ञात चोर ने दुकान से 14 हजार रुपए कीमत के डालडा के पांच सौ पैकेट उड़ा लिये हैं। घटना 28 जुलाई की रात 9 बजे से 29 जुलाई की शाम 7:48 बजे के बीच की बतायी जा रही है। चोरी खेड़ा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-69 (National Highway-69) किनारे तीसरी लाइन निवासी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर हुई है।
घटना की शिकायत दुकान संचालक मितेश (Mitesh) पिता मुकेश जैन (Mukesh Jain) 34 वर्ष, निवासी तीसरी लाइन ने पुलिस (Police) थाने में की है। दुकान संचालक का कहना है कि अज्ञात चोर उनके यहां से पांच सौ पैकेट डालडा के उड़ा ले गया है। चोरी गये माल की कीमत करीब 14 हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।