पिपरिया रोड पर स्थित मकान में चोरी, 85 हजार के गहने चुराये

Post by: Rohit Nage

माखननगर। यहां के पिपरिया (Pipariya) रोड पर रहने वाले एक परिवार में चोरी हो गयी है। मकान से चोर गहने, जेवर करीब 85 हजार रुपए का माल उड़ाकर ले गये हैं। शिकायत पर पुलिस (Police) ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार पिपरिया रोड आशीर्वाद भवन निवासी मुकेश (Mukesh) पिता विष्णु प्रसाद पचौरी (Vishnu Prasad Pachauri) 63 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके घर से अज्ञात ने अलमारी में रखे कपड़े, साडिय़ां, दो जोड़ी सोने की कान की बाली, सोने की अंगूठी, सोने की चूडिय़ां दो नग, चांदी की पायल दो नग, चांदी की बिछुड़ी 20 नग, चांदी के कड़े पुराने। कुल कीमत 85 हजार रुपए, चुरा लिये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!