मुख्य बाजार की आधा दर्जन दुकानों में चोरी

इटारसी। जयस्तंभ चौक जैसे मुख्य बाजार के आसपास आधा दर्जन दुकानों के ताले चोरों के निशाने पर रहे। हालांकि चोर ताले तोडऩे में कामयाब तो नहीं रहे, अलबत्ता चैनल काटकर दुकान के गल्ले में रखी नगदी पर ही हाथ साफ किया। बताते हैं कि दुकानों से सामान नहीं गया है। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टुडेंट स्टोर वाली गली में अतुल ट्रेडर्स, दीपक चौरसिया, मालवीय बैग, ईश्वर बैंक के आफिस आदि में प्रयास किया है। बताते हैं कि चोर सामान नहीं ले गये, केवल गल्ले पर ही उनकी नजरें रहीं। कितनी रकम लेकर गये हैं, यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
CATEGORIES Crime News