इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम टांगना में एक ग्रामीण के खेत में बने मकान से अज्ञात ने अलमारी में रखे 70 हजार नगद, दो जोड़ी चांदी की कड़ी चुरा लिए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टांगना निवासी बालकदास पिता सीताराम कामले ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके खेत में बने मकान से 9 जनवरी की रात 11 से 10 जनवरी को सुबह 4 बजे के बीच अज्ञात ने अलमारी में रखे 70 हजार नगद और चांदी की दो कड़ी चुरा ली है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।