मध्यप्रदेश के पिपरिया में चोरी, तीन लाख का सामान ले उड़े चोर

मध्यप्रदेश के पिपरिया में चोरी, तीन लाख का सामान ले उड़े चोर

इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के पिपरिया (Pipariya) स्थित एक मकान से चोरों ने जेवर-नगदी सहित करीब 3 लाख का माल उड़ा लिया है। स्टेशनरोड पुलिस (Station Road Police) के अनुसार चोरों ने सूने आवास का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

किराये के मकान में रहने वाले कमलेश (Kamlesh) पिता मदनलाल अहिरवार (Madanlal Ahirwar) 32 वर्ष, निवासी सावरिया कालोनी वीजनवाड़ा ने शिकायत दर्ज करायी है कि 1 एवं 2 जुलाई के मध्य चोरों ने उनके सूने निवास पर ताला तोड़कर सोने एवं चांदी के जेवर और 20 हजार रुपए नगद कुल तीन लाख का माल ले गये हैं। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

तरोंनकलॉ से ट्रॉली चोरी

एक अन्य घटना में ग्राम तरोनकलॉ (Village Taronklaw) से अज्ञात ने ट्रॉली (Trolley) चोरी कर ली है। चोरी गयी ट्र्रॉली की कीमती 80 हजार रुपए बतायी जा रही है। फरियादी रहीम (Rahim) पिता राजाराम गुर्जर ( Rajaram Gurjar) 25 वर्ष निवासी तरोनकलॉ ने शिकायत दर्ज करायी है कि कोई अज्ञात उसके खलिहान से ट्रॉली चोरी करके ले गया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: