रेवा सनसिटी में चोरी, रिटायर्ड कर्मचारी के घर से लाखों के जेवर और नगदी चुराये

Rohit Nage

Theft in Rewa Suncity, jewelery and cash worth lakhs stolen from retired employee's house

नर्मदापुरम। रेवा सन सिटी, सेठा केंसर अस्पताल के पास से शुक्रवार की रात डाक विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी धर्मेंद्र शर्मा के घर चोरी हो गई। धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार यहां से चोरों ने सोने चांदी के करीब 15 लाख के जेवर और 25 हजार नगद राशि ले गए। हालांकि पुलिस के अनुसार करीब सात लाख रुपए का माल गया है।

श्री शर्मा अपनी पत्नी के साथ 30 अगस्त सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर गए थे। दूसरे दिन शनिवार रात करीब 9 बजे लौटे तो घर का ताला टूटा था और चारों अलमारी खुली पड़ी थी। सूचना देने के बात तत्काल टीआई देहात प्रवीण चौहान सहित पुलिस दल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। रविवार सुबह भी पुलिस ने जांच की। अभी चोरों का सुराग नहीं लगा है।

टीआई देहात प्रवीण चौहान का कहना है कि सूचना मिलने पर वे स्वयं मौके पर पहुंचे और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ले भी फिंगर प्रिंट लिए हैं। मुखबिरों को लगा दिया है, अन्य माध्यमों से भी तलाश की जा रही है, हम लगातार इस मामले में जुटे हैं, उम्मीद है, जल्द ही परिणाम तक पहुंच जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!