आर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी के सूने आवास में चोरी, एक लाख का माल उड़ाया

आर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी के सूने आवास में चोरी, एक लाख का माल उड़ाया

इटारसी। पथरोटा थानांतर्गत आर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित एक कर्मचारी के सूने मकान से अज्ञात चोरों करीब 1 लाख रुपए के आभूषण और नगदी चुराकर ले गए हैं। पथरोटा पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में रहने वाले चार्जमैन हरि श्याम चौधरी के ब्लॉक नंबर 4-5 के क्वार्टर नंबर 3025 में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर घर में रखें सोना चांदी के जेवर और नकदी रुपए चुरा लिए हैं।

कर्मचारी अपने बेटे के घर भोपाल गया था। सुबह जब अखबार वाला उनके घर पर अखबार डालने पहुंचा तो घर का ताला टूटा मिला। अखबार वाले ने घर में ताले टूटने की जानकारी पड़ोसी को दी। पड़ोसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की छानबीन शुरू की।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) मौके पर पहुंचे। डॉग स्कॉट और साइबर सेल की मदद लेकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पड़ोसी से घटना की जानकारी मिलने पर हरि श्याम चौधरी भी वापस आये और पथरोटा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

अज्ञात चोरों ने हरि श्याम के यहां वारदात करने के बाद पड़ोस में भी ताले तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन चोर यहां चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। पथरोटा पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!