होशंगाबाद। यहां के शांति नगर इलाके में एक मकान में दोपहर करीब डेढ़ बजे घुसकर दो युवकों ने घर में सो रही महिला को चाकू और पिस्टल दिखाकर हजारों रुपए की लूट कर ली। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh), एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh), एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan), कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान (Kotwali TI Santosh Singh Chauhan) पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे महज दस मिनट में घटना को अंजाम देकर भाग गये। सीसीटीवी में बदमाश रोड से आकर घर का गेट खोलकर घुसते हुए दिख रहे हैं। मकान मालिक हरनाम सिंह झा रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी ने बताया कि वे दोपहर 1.24 बजे अपने एक मित्र के साथ पेंशन संबंधी काम से बैंक गये थे और 1.35 बजे घटना हो गयी। वे अपनी पत्नी को दवा खिलाकर सोने का कहकर बैंक गये थे। बदमाशों ने उनकी पत्नी को जगाकर कट्टा अड़ाया और कहा कि जो भी माल है, दे दो अन्यथा गोली मार देंगे। बदमाश उनके घर से दस हजार रुपए नगदी सहित करीब 70 हजार, सोने के कड़े, मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान के फूल आदि ले गये। सामान की कीमत एक लाख रुपए से अधिक की बतायी जा रही है।
इनका कहना है…
यह घटना हमारे लिए चुनौती है, हमारी पूरे जिले की टीम काम कर रही है। सूचना मिलते ही सारी पुलिस टीम आ गयी थी। जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। हम इसे फ्रंट फुट पर लेंगे। पुलिस का अतिरिक्त बल भी लगाया गया है।
डॉ.गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh)