इटारसी। संस्कृत पाठशाला के नीचे स्थित एक दुकान से अज्ञात चोर ने काउंटर में रखे करीब एक लाख रुपए चुरा लिये हैं। चोरी दुकान के पीछे से शटर और कांच तोड़कर दुकान में घुसा था। दुकान में ऊपरी तल पर रखे पैसे सुरक्षित हैं, केवल काउंटर के पैसे चोरी गये हैं। सूचना पर व्यापारिक संगठनों ने पहुंचकर व्यापारी से बातचीत की।
संस्कृत पाठशाला के नीचे महेश गिफ्ट एंड वाच सेंटर से अज्ञात चोर ने एक लाख रुपए नगदी उड़ा लिये हैं। यह पैसे थोक व्यापारी को भुगतान के लिए रखे थे। सूचना मिलने पर व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान सूचना मिलने पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे भी घटना स्थल पर पहुंचे और व्यापारी से बातचीत के बाद पुलिस अधिकारियों से बात की। विधायक ने पुलिस से स्पष्ट कहा है कि इस घटना के अलावा भी पिछले दिनों हुईं घटना के आरोपी जल्द पकड़े जाने चाहिए।

मौके पर मौजूद एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान और नगर निरीक्षक रामस्नेह चौहान ने विधायक को आश्वस्त किया है कि मामले के आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए। घटनास्थल पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान से चर्चा कर मामले का जल्द खुलासा करने और आरोपियों को पकडऩे की मांग की है।
उपस्थित दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने शीघ्र ही पूर्व में इन स्थानों पर हुई चोरियों का भी खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश नेमीचंद जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्जुन गांधी, संरक्षक धर्मदास मिहानी, उपाध्यक्ष श्रीचंद खुरानी, ओम सेन, सुधीर जैन, रवि अग्रवाल, अटल राय चेलानी, ओमप्रकाश गंगलानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।