इटारसी। अज्ञात चोरों ने आर्डनेंस फैक्ट्री के सतपुड़ा क्लब परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर से एक चांदी का मुकुट एवं नगदी चुरा लिए हैं। मुकुट की कीमत 2 हजार रुपए और नगदी 12 सौ रुपए बताये जा रहे हैं।
पथरोटा थानांतर्गत ग्राम झिरमऊ के रूपेन्द्र पिता शिवनारायण चौबे 33 वर्ष ने घटना की शिकायत पथरोटा थाने में दर्ज करायी है। घटना 2 नवंबर को 11 से शाम 4 बजे के बीच की बतायी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।






