
बारह बंगला में चोरी, जेवर नगदी ले गये अज्ञात चोर
इटारसी। नरेन्द्र नगर (Narendra Nagar) डी केबिन के पास 12 बंगला में एक आवास में चोरी हो गयी है। घटना 30 मई और 1 जून के बीच की है। अज्ञात चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी रुपए ले गये हैं।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार आशीष कुमार (Ashish Kumar) पिता शरद राव (Sharad Rao) 32 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके नरेन्द्र नगर 12 बंगला स्थित आवास से अज्ञात ने सोने-चांदी के आभूषण और नगद 95 हजार रुपए चुरा लिये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
CATEGORIES Crime News