
दो मोबाइल दुकान में चोरी, नगदी मोबाइल सहित सवा लाख की चपत
इटारसी। चोरों ने फिर पुलिस को चुनौती दी है। दो माबाइल दुकान पर ताले तोड़कर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न लगा दिया है। चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में नाराजी और चिंता है।
चोरों ने बीती रात शास्त्री मार्केट स्थित दो मोबाइल दुकानों पर धावा बोला। चोर उत्तम पंजवानी की मोबाइल शॉप से 1 लाख 8 हजार नगद सहित एक मोबाइल चुरा ले गए हैं तो वही हरीश चोरसे की मोबाइल दुकान से 8 से 10 हजार नगद एवं 7 से 8 नग पुराने रिपेयरिंग करने आए मोबाइल चुराकर ले गए हैं। सूचना मिलने पर एसआई विवेक यादव के साथ पुलिस बल मौके पर है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीडि़त दुकानदारों से मिलने संयुक्त व्यापार महासंगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने एवं चोरों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की। दुकानदारों से मिलने संयुक्त व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश नेमीचंद जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्जुन गांधी, संरक्षक धर्मदास मिहानी, मार्गदर्शक श्रीचंद खुरानी, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, महामंत्री सोनू परयानी, सह सचिव गौरव फुलवानी सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे हैं।