
ग्राम घुघवासा में चोरी, जेवर नगदी सहित हजारों उड़ाये
इटारसी। समीपस्थ ग्राम घुघवासा (Village Ghughwasa) स्थित एक घर से चोरों ने जेवर, नगदी सहित हजारों का माल उड़ा लिया है। चोरी की यह घटना 22 मई की बतायी जा रही है। फरियादी ने 30 मई को घटना की शिकायत पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) स्टेशन में दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी हितेश (Hitesh) पिता पूनमचंद पटेल (Poonamchand Patel) ने शिकायत दर्ज करायी है कि 22 मई की रात 1 से सुबह 4 बजे के मध्य अज्ञात ने उनके घर से एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कड़ी, एक जोड़ी पिजन, एक जोड़ी लच्छे, एक जोड़ी पैरपट्टी और नगदी 4 हजार रुपए सहित करीब 60 हजार रुपए का माल ले गये हैं।
CATEGORIES Crime News