शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पथरोटा, तवानगर और पिपरिया में चोरी की वारदात, डेढ़ लाख का माल उड़ाया

इटारसी। चोरों ने पथरोटा (Pathrota) थानांतर्गत आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) स्थित एक किराना दुकान से करीब 30 हजार का माल उड़ा लिया वहीं पिपरिया (Pipariya) में पांच दुकानों की शटर हटाकर करीब 47 हजार का माल उड़ा लिया। वहीं तवानगर (Tavanagar) में एक महिला के घर में रात घुस कर एक मंगलसूत्र व अन्य सामग्री सहित 80 हजार रुपए का माल उड़ाया है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार तवानगर में फूलवती (Phoolwati) पति दशरथ सेजकर (Dashrath Sejkar) 60 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उनके घर में घुसकर रात में एक सोने का मंगलसूत्र सहित अन्य सामग्री चुरा ली है। चोरी गये माल की कुल कीमत 80 हजार रुपए बतायी जा रही है।

इसी तरह से आर्डनेंस फैक्ट्री टाइप ए में स्थित किराना दुकान में चोरों ने धावा बोलकर किराना दुकान से करीब 30 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। शुभम (Shubham) पिता संजय जैन (Sanjay Jain) 27 वर्ष की शिकायत पर पथरोटा थाना में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया और चोरी का माल बरामद भी कर लिया है।
पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि गोविंदा कुम्हरे उर्फ चिन्टा निवासी डोब का रहने वाला है। आरोपी ने ऑडनेंस फैक्ट्री टाइप ए की किराने की दुकान का ताला तोड़कर ₹30000 का सामान चोरी कर लिया था। दुकानदार शुभम पिता संजय जैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी का सामान बरामद किया गया है।

उधर पिपरिया में करीब चार दुकानों में भी चार अज्ञात व्यक्तियों ने हजारों का माल चुरा लिया है। अब्दुला मार्केट मीठी गली में हुई घटना की शिकायत अरविंद पिता हरिशंरक राय निवासी झंडा चौक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार चोरों ने फरियादी की दुकान से रात में शटर उठाकर ताला तोड़कर 10 से 15 हजार रुपए व साइड में सोहन मेहता की दुकान से पांच हजार, वेंकट सोनी की शिव किराना से 15 हजार और अभिषेक साहू की दुकान से करीब पांच हजार रुपए चिल्लर और बिग बी कलेक्शन से शटर तोड़कर 27 हजार रुपए का माल चुरा लिया। इन दुकानों से कुल 47 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News