नर्मदा जल शुद्धिकरण के लिए ताम्रपात्र अर्पण करेगा चोरियां कुर्मी समाज

Rohit Nage

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज हरदा (Harda), होशंगाबाद (Hoshangabad) और बैतूल (Betul) अपनी कुलदेवी मां नर्मदा (Maa Narmada) का प्रकट उत्सव आगामी 2 फरवरी से 8 फरवरी तक अनेक धार्मिक सामाजिक आयोजनों के साथ मनाएगा और नर्मदा जल शुद्धिकरण के लिए इसकी पावन जलधारा में सैकड़ों ताम्रपत्र में दीपदान करेगा।चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला (Chauria Kurmi Samaj Dharamshala) एवं नर्मदा मंदिर समिति (Narmada Mandir Committee) के अध्यक्ष शिवशंकर झलिया (Shivshankar Jhalia), संरक्षक शंकर लाल चौरे (Shankar Lal Chowre), सचिव महेश पटेल (Mahesh Patel), कोषाध्यक्ष नरेश भगवती अरक्का (Naresh Bhagwati Arakka) एवं प्रवक्ता रामकृष्ण चौरे (Ramkrishna Chowre) ने बताया कि समाज के सहयोग से मां नर्मदा की जयंती का साप्ताहिक आयोजन बीते 35 वर्षों से मंगलवारा घाट पर मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। इस 36 वर्ष में भी 2 फरवरी से नर्मदा जयंती उत्सव (Narmada Jayanti Utsav) साप्ताहिक समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा जिसमें नर्मदा पुराण कथा शव के साथ ही अन्य धार्मिक सामाजिक एवं पीडि़त मानवता की सेवा के कार्य पूरे सप्ताह भर निरंतर किए जाएंगे।
प्रवक्ता गिरीश पटेल (Girish Patel) ने बताया कि श्री नर्मदा जयंती पर 8 फरवरी मंगलवार को मां नर्मदा के पावन निर्मल जल की स्थाई शुद्धि हेतु मां नर्मदा आरती समिति मंगलवारा घाट के साथ चोरिया कुर्मी समाज के सभी शहरी व ग्रामीण जन ताम्रपत्र पर दीपदान करेंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!