इटारसी। भारत माता चौराह (Bharat Mata Chowk) मालवीयगंज (Malviyaganj) में रहने वाले एक परिवार में 24 जून की रात चोरी हुई है। परिवार ने पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने करीब 54 हजार रुपए के माल की चोरी दर्ज की है।
फरियादी नेतराम मालवीय, निवासी भारत माता चौराह मालवीयगंज ने पुलिस (Police) को दिये आवेदन में बताया है कि वे परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। 24 की रात उनके यहां चोरी हो गयी। मोहल्ले के लोगों ने देखा और उन्हें सूचना दी। उनके घर का ताला टूटा था। घर से सोने की दो चेन, अंगूठी और 15 हजार रुपए नगद सहित करीब 54 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 24 जून को हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) निवासी साहू परिवार भी भोपाल (Bhopal) गया था और उनके यहां भी खिड़की की ग्रिल (Grill) तोड़कर चोर ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया था।