इटारसी। कल तीन बड़ी चोरियों के बाद आज डोलरिया थाना अंतर्गत खोखसर गांव से चोरी की खबर आयी है। यहां अज्ञात ने घर में घुसकर अलमारी से जेवर और नगदी रकम के अलावा मूंग की बोरियां भी चोरी करके ग्रामीण को 55 हजार की चपत लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात हुई है। आज फरियादी दुर्गेष पिता श्यामलाल कीर 23 वर्ष ने डोलरिया थाने में षिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर अलमारी में रखे मंगलसू़त्र, करधोनी व नगद 30 हजार रुपए सहित मूंग की दो बोरियां चुरा ली। चोरी गये माल की कुल कीमत 55 हजार रुपए बतायी गयी है।