फिर किसी ने खुले में फैकी दूषित खाद्य सामग्री

Post by: Manju Thakur

इटारसी। न्यास कालोनी बायपास पर पुराने कचरा डंप करने वाले स्थल के पास अज्ञात व्यापारी ने बड़ी मात्रा में बच्चों के खाने-पीने की सामग्री खुले में फैकी है। इससे पहले भी किसी ने कमला नेहरु पार्क (Kamla Nehru Park)के पास खुले में इस तरह की खाद्य सामग्री फैक दी थी। इस तरह से खुले में खराब खाद्य सामग्री यदि पशु खाएंगे तो उनकी भी जान पर बन सकती है। व्यापारियों को चाहिए कि वे ऐसी सामग्री नष्ट करने में नगर पालिका की मदद ले, ताकि उसे विधिवत नष्ट किया जा सके। प्रशासन को स्वयं पहल करके व्यापारियों को भरोसे में लेकर उनके प्रतिष्ठानों की खराब सामग्री नष्ट करने की पहल करानी चाहिए। भय से तो वे यहां-वहां सामग्री फैककर पशुओं का जीवन खतरे में डाल सकते हैं।
गौरतलब है कि एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuwanshi) के नेतृत्व में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत इस तरह की चीजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों कमल स्वीट्स और जनता बेकरी के खिलाफ कार्रवाई करके उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है। इस कार्रवाई के बाद व्यापारी चोरी-छिपे अपनी दुकानों में रखी खराब और एक्सपायरी डेट की सामग्री बाहर निकालने लगे हैं। आज न्यास बायपास पर माता की बगिया के पास किसी ने करीब दो ट्राली भरकर गोली, बिस्कुट, केक, टॉफियां, क्रीम रोल व अन्य सामग्री फैंकी हैं। इसके बाद उस ढेर में आग भी लगा दी। सूचना पर नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर आग बुझाई। 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!