फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की संभावना

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की संभावना

इटारसी। मप्र में मौसम (weather) का मिजाज बदलने के आसार हैं। कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिर सकते हैं। बीते चौबीस घंटे में कुछ जिलों में ओलावृष्टि हो चुकी है। उत्तर मप्र में ग्वालियर और आसपास तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक तेज फ्रीक्वेंसी वाले पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के उत्तर भारत में पहुंचने के आसार हैं। इसके असर से 7 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी, ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बादल छाने और हवाओं का रुख बदलने से न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी होने लगी है। एक तेज फ्रीक्वेंसी वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके असर से शुक्रवार से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

न्यूनतम तापमान बढ़े हैं
बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आगामी चौबीस घंटे में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सागर, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा रीवा एवं सतना जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों वाले मौसम की संभावना है।
यलो अलर्ट इन जिलों में उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़ एवं विदिशा जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने/गिरने के साथ ही अल्पकालिक ओलावृष्टि तथा सागर एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा भोपाल, रायसेन, सीहोर, रीवा एवं सतना जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। 8 एवं 9 जनवरी को भी मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!