अवैध शराब पर नकेल कसने जरूरत है अभियान छेडऩे की

Post by: Rohit Nage

– छोटी-छोटी जब्ती करके रस्म अदायगी से नहीं लगेगा अंकुश
इटारसी। जिले में अवैध शराब (illicit liquor) का धंधा जोरों पर है। पुलिस (police) की लगातार की जा रही कार्रवाई और लगभग हर रोज शराब का अवैध परिवहन और बिक्री करने वालों का पकड़ा जाना, दर्शाता है कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है। छोटे-छोटे प्रकरण पंजीबद्ध करना केवल खानापूर्ति ही समझ आती है। यदि पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध अभियान छेड़ दे तो हर रोज इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलेगी जितनी वे सप्ताह में एक बार जब्त करते हैं।
रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पथरोटा (Pathrota) और देहात थाना नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है। दरअसल ग्रामीण अंचलों में इस तरह का कारोबार सबसे ज्यादा है। नगरों में भी स्कूटी की डिक्की ( Scooty’s trunk) में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। पथरोटा पुलिस ने छत्रपाल ढाबा के सामने बड़ी नहर से 10 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत पांच हजार रुपए बतायी है। मामले में राकेश पिता सुंदरलाल पटेल निवासी नाला मोहल्ला के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसी तरह से देहात थाना पुलिस ने बड़ी पहाडिय़ा के पास मेन रोड से अभिषेक पिता लक्ष्मण मालवीय 22 वर्ष, निवासी नारायण नगर के कब्जे से देसी प्लेन के 100 पाव जब्त किये, जिनकी कीमत 5000 रुपए बतायी जा रही है। रामपुर पुलिस ने स्टेशन रोड ग्राम गुर्रा से तीन अलग-अलग लोगों से अवैध देसी शराब जब्त की है। इनमें रामकिशोर पिता दयाराम कहार से 28 पाव देसी प्लेन जिसकी कीमत 2240 रुपए है, राहुल पिता रामदास कछवाह 23 वर्ष से 32 पाव देसी प्लेन जिसकी कीमत 2560 रुपए है, जब्त की है। दोनों आरोपी ग्राम गुर्रा के ही निवासी हैं। इसी तरह से बसे स्टैंड के सामने गुर्रा से महेश पिता दुलीचंद कहार 40 वर्ष, निवासी कहार मोहल्ला ग्राम रायपुर से 30 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की जिसकी कीमत 2400 रुपए जब्त की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!