इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों तीखी गर्मी पड़ रही है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में गर्म रात रही। अधिकतम तापमान ग्वालियर (Gwalior), रीवा (Rewa) संभागों के जिलों में विशेष रूप से बढ़ा तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमानों में भी सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
इंदौर (Indore), उज्जैन ( Ujjain) संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे। शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस तालुन जिला बड़वानी (District Barwani) में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान कल्याणपुर जिला शहडोल (District Shahdol) 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
मध्यप्रदेश के दक्षिणी , पूर्व और पश्चिमी लगभग सभी जिलों में 21, 22 और 23 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की तथा कहीं-कहीं वज्रपात के साथ ओलावृष्टि, झंझावत और झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों में इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, बालाघाट और मैहर शामिल हैं।