सेल्फ स्टडी पर है ज्यादा भरोसा, अब श्रुति करेंगी नीट की तैयारी

Rohit Nage

इटारसी। आनंद पब्लिक स्कूल (Anand Public School) की छात्रा श्रुति यादव (Shruti Yadav) ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की कक्षा दसवी की परीक्षा में प्रदेश की मैरिट लिस्ट में दसवा स्थान बनाया है। श्रुति को पहले नंबर की अपेक्षा थी। प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई को देने वाले श्रुति ने कोचिंग की है और अपने मित्रों के साथ भी घूमना-फिरना किया। वे कहती हैं कि कभी पढ़ाई का तनाव नहीं लिया। वे सेल्फ स्टडी को महत्व देती हैं।

कोचिंग से मिले मार्गदर्शन एवं स्कूल के टिप्स को घर आकर रिवीजन करती रहीं। इसके अलावा 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी की है, क्योंकि इसे ही वे सफलता के लिए जरूरी मानती हैं। श्रुति के पापा राजेश यादव सेल्समैन हैं और मां गृहणी।

पढ़ाई के लिए टीवी देखना छोड़ा और मोबाइल पर भी आधा घंटे केवल काम की चीजें देखती थीं। उनका कहना है कि भले ही कोचिंग जाएं, स्कूल में आपको अच्छा पढ़ाया जाए, लेकिन खुद की मेहनत भी बहुत मायने रखती है। स्कूल-कोचिंग से आपको कीमती मार्गदर्शन तो मिलेगा, लेकिन उसे सफलता के लिए कैसे भुनाना है, यह तो आप पर ही निर्भर करता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!