इटारसी। मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है। कहीं अतिभारी, कहीं भारी तो कहीं रिमझिम। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। अब मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी कुछ दिन और बारिश के थमने के आसार नहीं हैं। अलबत्ता कुछ जिलों में अतिभारी, कहीं भारी बारिश की चेतावनी के साथ कुछ जिलों में बौछारों वाले मौसम की संभावना जतायी गयी है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार श्योपुरकलॉ, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी एवं रतलाम जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा (115.6 मिमी से 204.4 मिमी) हो सकती है। यहां आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह से धार, खरगोन, दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। यहां 64.5 मिमी से 115.6 मिमी वर्षा होने की संभावना जतायी है।
गामी दिनों में बारिश के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जहां वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना है, उनमें नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तो जबलपुर, शहडोल और रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थान शामिल हैं।
आज की वर्षा (08:30-17:30)
ग्वालियर 36.4 इंदौर 10.4 शिवपुरी 10.0 उज्जैन 9.0 सतना 7.0 नर्मदापुरम 5.0 रायसेन 5.0 पचमढ़ी 2.0 छिंदवाड़ा 2.0 सिवनी 1.0 सागर 0.8 धार 0.2 मण्डला 0.2