बेलगाम दौड़ती रेत की अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियों पर अंकुश नहीं

बेलगाम दौड़ती रेत की अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियों पर अंकुश नहीं
  • ग्राम लोहारिकलॉ के ग्रामीणों ने विधायक को दिया ज्ञापन
  • गांव में रेत की ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बच्चा हुआ घायल

इटारसी। ग्राम लोहारियाकलॉ में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से एक बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद आज गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने इटारसी पहुंचकर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा को एक ज्ञापन दिया और अंधाधुंध तरीके से दौडऩे वाली इन टै्रक्टर-ट्रालियों पर अंकुश लगाने की मांग की।

बता दें कि गांव से बड़ी संख्या में रेत की अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियां निकलती हैं, हालांकि रामपुर पुलिस का कहना है कि यह ट्रैक्टर-ट्राली खाली थी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली सहित ट्रैक्टर चालक को रामपुर थाना ले आये हैं। घटना आज सुबह की बतायी जा रही है जब ग्राम लोहारिकलॉ में गांव के ही निवासी बच्चा मोहन पिता जितेन्द्र सिंह पवार 11 वर्ष को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि यहां हमेशा इसी रफ्तार से ट्रैक्टर-ट्रालियां निकलती है, जिनमें से अधिकांश अवैध रेत की होती हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक देवेन्द्र आदिवासी निवासी ग्राम मेहराघाट को ट्रैक्टर-ट्राली सहित रामपुर थाना ले आए हैं।

यहां भी हो सकती है घटना

इटारसी में भी रेत की अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियां अंधाधुंध रफ्तार से गुजरती हैं। अंडरब्रिज के नीचे से नई गरीबी लाइन की रोड पर चौबीस घंटे में दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियां गुजरती हैं, इनमें से अधिकांश सुबह 4 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच निकलती हैं। कई बार तो एक साथ छह से आठ ट्रालियां एक के पीछे एक निकलती हैं और इन सबकी रफ्तार तेज होती है। इन ट्रैक्टर-ट्रालियों के आगे-पीछे इनके मालिक भी बाइक पर होते हैं। मोहल्ले के कुछ लोगों ने इनको टोका तो ये उनको ही आंखें दिखाते हैं। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद न तो पुलिस और ना ही प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!