जमानी फीडर से जुड़े गांव में 19 घंटे से नहीं है बिजली

जमानी फीडर से जुड़े गांव में 19 घंटे से नहीं है बिजली

इटारसी। केसला ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण ग्राम जमानी फीडर से जुड़े करीब 2 दर्जन से अधिक गांव में बीते 19 घंटों से बिजली नहीं है। ग्रामीणों ने सारी रात अंधेरे में गुजारी है और आज दिन भर भी बिजली नहीं मिली। अभी समाचार लिखे जाने तक लगभग 40 गांव में बिजली नहीं है।

ग्राम जमानी के उन्नत कृषक हेमंत दुबे का कहना है कि साल भर में ऐसे कई मौके आते हैं,जब जमानी फीडर से जुड़े गांव में कई-कई घंटे बिजली नहीं मिलती है, अब किसानों के सब्र की सीमा खत्म हो रही है। नेता कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, ऐसे में किसान एक बड़े आंदोलन की तरफ जाने का विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की रात को 12 बजे से बिजली नहीं है। क्षेत्र के गरीब 30 से 40 गांव ऐसे हैं, जहां पिछले 19 घंटों से बिजली नहीं मिली है। ऐसे में लगातार बारिश के कारण समस्या और बढ़ रही है। इतने कष्टों के बावजूद बिजली विभाग यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में कोई रूचि नहीं ले रहा है, साथ ही जनप्रतिनिधि और नेता भी अधिकारियों के आगे असहाय महसूस कर रहे हैं। यही हालात रहे तो बहुत जल्द एक बड़ा आंदोलन का सामना विद्युत विभाग को करना पड़ सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!