केसला ब्लॉक के गांवों में खाद की किल्लत, किसानों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन

Post by: Rohit Nage

There is shortage of fertilizer in the villages of Kesla block, farmers applied in the public hearing.

इटारसी। ब्लॉक केसला में प्रूफ रेंज के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। अपनी परेशानी लेकर किसानों ने जनसुनवाई केसला में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया और खाद की किल्लत से अवगत कराते हुए खाद दिलाने की मांग की।

केसला ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गांव के किसान खाद की भारी किल्लत के कारण बहुत परेशान हो रहे हंै। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि एक किसान उपकेंद्र प्रूफ रेंज के आसपास किसी पंचायत में खोला जाय जिससे किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके। युवा नेता सुमित कुमार सीलूकर ने कहा खाद की पुरानी समस्या है। लगातार हर साल किसान परेशान होते हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

आज किसान लाचार हो रहा है, किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को बाध्य होंगे और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। केसला ब्लॉक के अधिकतर गांवों में खाद की समस्या है। ज्ञापन देने वालों में आदिवासी युवा नेता सुमित कुमार सीलूकर, संतोष पप्पू सल्लाम, गणेश पगारे, नंदराम धुर्वे, बादामी धुर्वे, नानूराम टेकाम, हरिकिशोर धुर्वे आदि किसान मौजूद थे।

error: Content is protected !!