इटारसी। शहर में ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में ठंड अपना और असर और दिखाएगी। इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंद लोग सड़क, नालों के साथ ही ओवरब्रिज के फुटपाथ पर रात को सोते नजर आ रहे हैं। यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
समाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की है कि सिटी थाने के सामने ओवरब्रिज के नीचे यदि व्यवस्थित शौचालय बनाकर सफाई कर दी जाए तो वहां पर जो पूरे रेलवे स्टेशन के आसपास से लेकर जगह-जगह लोग रात्रि विश्राम करते हैं, उनके लिए एक व्यवस्थित जगह का इंतजाम हो जाएगा।
मुस्कान संस्था द्वारा जन सहयोग से उनके विश्राम हेतु कंबल चादर एवं गद्दों की व्यवस्था के साथ-साथ जो भी सुविधा की जरूरत लगेगी, वह हम कराएंगे। वहां रात्रि विश्राम करने वाले लोगों के लिए दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था भी खाटू श्याम रसोई द्वारा की जाएगी। ये व्यवस्था होने से आज ओवरब्रिज पर सोते में एक व्यक्ति की वाहन से कुचलने जैसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। हम अपेक्षा करते हैं कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि जनहित में इस विषय को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे ताकि कोई जरूरतमंद अकस्मात हादसों में काल कवलित ना हो।