बरसात में जलभराव न हो, इसकी चल रही कवायद

Rohit Nage

बड़े नालों की सफाई के लिए नगरपालिका ने नालों में उतारी पोकलेन, जेसीबी
इटारसी।
बरसात के समय शहर में जलभराव न हो और बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए नगर पालिका (Municipality) ने युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। बड़े नालों की सफाई, गहरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य जेसीबी (JCB) और पोकलेन (Poklen) के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा नगर पालिका के स्वस्थ विभाग द्वारा भी बरसात के पूर्व नालियां और छोटे नाले सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बरसात में होने वाली जलभराव की स्थिति से बचा जा सके।

जनप्रतिनिधियों की देखरेख में चल रहा कार्य

नालों के गहरीकरण और सफाई का कार्य जनप्रतिनिधियों देखरेख और मार्गदर्शन में चल रहा है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) और सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे और कार्य का जायजा लिया। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि हर वर्ष निचली बस्तियों में वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या आ जाती है, इस वर्ष ऐसी समस्या न आए, इसलिए पोकलेन एवं जेसीबी द्वारा बड़े नालों का गहरीकरण किया जा रहा है।

इन नालों की हो रही सफाई

नगरपालिका बड़े नालों की मशीनों और छोटे नालों की गैंग के माध्यम से सफाई करा रही है। वार्ड 8 में पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ( Jyoti Rajkumar Babaria) की मौजूदगी में नाले की सफाई और गहरीकरण का कार्य बीते 2 दिनों से जारी है। मंगलवार की सुबह नपा अमला पोकलेन लेकर नाले पर पहुंचा और सफाई कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बावरिया, नपा निरीक्षक आरके तिवारी, मुकद्दम दिलीप घावरी, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल मौजूद थे।

यहां की जा रही है सफाई

नपा द्वारा जिन नालों की सफाई की जा रही है उनमें पिंक सिटी नाला, सोना सांवरी नाला, मेहरागांव नाला, बूढ़ी माता मंदिर के पीछे वाला नाला सहित शहर के मध्य अन्य बड़े नालों की विशेष सफाई कार्य जारी है। ज्ञात रहे कि बरसात में इन नालों के कर बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है जिससे पुरानी इटारसी, बंगलिया, आवाम नगर, पीपल मोहल्ला, नदी मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में घरों में पानी भरा जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!