शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

विसर्जन के दौरान नदी तालाबों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें

  • समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश

नर्मदापुरम। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) को गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने संबंधित अधिकारियों को नदी-तालाबों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट (Collectorate) में आयोजित समयसीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं ईद (Eid) की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने संपूर्ण जिले में विर्सजन की सभी आवश्यक व्यवस्थायें किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईद पर्व पर भी निकलने वाले जुलूसों में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि नदी तालाबों पर होने वाले विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इन स्थानों पर होमगार्ड का बल तैनात रहें।

कलेक्टर ने 450 रुपए में महिलाओं को रसोई गैस प्रदाय किए जाने के लिए प्राप्त आवेदनों की भी निकाय और जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों और वार्डों में शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन कर पंजीयन में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ लगातार समीक्षा कर पात्र हितग्राहियों के आवेदन कराएं। उन्होंने लाडली बहना आवास योजना (Ladli Brahmin Housing Scheme) की भी समीक्षा कर महिलाओं के आवेदन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ और सीईओ को विद्यार्थियों के समग्र आईडी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा जनित बीमारियां प्रमुख रूप से डेंगू से बचाव के लिए सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र में जमे हुए वर्षा जल को हटाने और दवाईयों के छिड़कांव किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Security Department) के अमले द्वारा भी सक्रिय रहकर खाद्य प्रतिष्ठानों में सैंपलिंग की कार्यवाही की जाएं।

कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा कर सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि मृत मतदाताओं और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए डोर टू डोर सर्वे (door to door survey) अच्छे से कराएं। डोर टू डोर सर्वे का निरंतर निरीक्षण करें। निर्वाचन के लिए आवश्यक सभी निविदा प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रमुख निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि आवंटन के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर विकास कार्यों के लिए शीघ्र भूमि आवंटन किए जाने के निर्देश सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दिए। उन्होंने मूंग उपार्जन और आगामी धान उपार्जन की भी समीक्षा की। उन्होंने मूंग उपार्जन में गड़बड़ी करने वाले गोदामों और संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के लिए भी बारदाना सहित अन्य लॉजिस्टिक्स की भी व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने पिपरिया (Pipariya) में गलत नामांतरण के प्रकरण में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन सहित एफआईआर (FIR) की कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम पिपरिया को दिए। उन्होंने सड़को की मरम्मत की स्थिति की भी समीक्षा कर एमपीआरडीसी, पीएमजीएसवाई , पीडब्ल्यूडी और एनएच को शीघ्र सड़को की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबल योजना में प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत पेंशन प्रकरणों में आधार सीडिंग किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान दें। उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसूनवाई में प्राप्त शिकायतों का भी गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News