इटारसी। आज ग्राम सोठिया (Village Sothiya) के एक खेत से सर्पमित्र अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) ने एक अजगर पकड़कर वन विभाग (Forest Department) को सूचना देकर जंगल में छोड़ा। अभिजीत ने बताया कि गांव से प्रिंस कटारे ( Prince Katare) ने हमें सूचना दी थी कि सरकारी स्कूल के पीछे उनके खेत में एक अजगर प्रजाति (Python Species) का सांप काफी दिनों से दिखाई दे रहा है।
वन्य परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन (Shreyansh Jain) के निर्देशन में सर्पमित्र अभिजीत यादव, अमन मलैया (Aman Malaiya), अभय चौरे (Abhay Chaure) के साथ मौके पर पहुंच कर खेत की मेड़ के पास बिल के बाहर बैठे हुए उस करीब 6 फिट के अजगर प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए रिलीज कर दिया।