इटारसी। ग्राम होरिया पीपर से सर्पमित्र अभिजीत यादव और उनके साथियों ने आज एक 9 फीट का अजगर पकड़कर जंगल में छोड़ा है। ग्राम होरियापीपर से रामकुमार कीर ने सूचना दी थी कि एक अजगर प्रजाति का सांप खलिहान की मेड़ पर लगे पेड़ पर दिखाई दिया है।
वन्य परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, मोनू यादव, सन्नी ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर पेड़ पर बैठे हुए उस अजगर प्रजाति के सांप करीब 9 फीट को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए रिलीज कर दिया।