परशुराम जयंती की रूपरेखा पर सोनतलाई में बैठक हुई

इटारसी। होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva brahmin society) के तत्वावधान में 14 मई को होने वाले भगवान परशुराम जयंती समारोह (Lord Parshuram Jayanti Celebration) के लिए ग्राम सोनतलाई में राजीव दीवान के आवास पर बैठक हुई। बैठक में बिछुआ, रूपापुर, रामपुर,गजपुर,सनखेडा आदि ग्रामों के विप्रगण भारी संख्या में उपस्थित हुए।
बैठक में चर्चा के दौरान परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे ने परशुराम जयंती महोत्सव 2021 के 12 से 15 मई 21 तक के समस्त कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यकारी नगर अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने कहा कि 15 मई को विप्र बच्चों का उपनयन संस्कार होगा जो विप्र परिवार अपने बच्चों का उपनयन संस्कार करवाना चाहते हैं, वे प्रात: 11 द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे। राजीव दीवान ने ग्रामीण क्षेत्रों के विप्र बंधुओं को इटारसी के कार्यक्रमों में उपस्थित होने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने की जवाबदारी ली। जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कहा कि 14 मई को प्रात: 10 भगवान परशुराम जी के अभिषेक का कार्यक्रम संपूर्ण जिले में होगा अत: अपने अपने ग्रामों, नगरों में इस अभिषेक कार्यक्रम करें एवं 14 मई की वाहन रैली एवं 15 मई की शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।
कार्यक्रम को राजकुमार दुबे, अविनाश तिवारी, विकास उपाध्याय, मनीष जोशी, आलोक दीक्षित, रज्जन बाजपेई, प्रमोद दुबे, पवन शुक्ला, राघवेंद्र पांडे, दीपक श्रोती, संजय बाजपेई, राकेश दुबे, कमल लाटा आदि ने संबोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जितेन्द्र ओझा, प्रकाश दुबे, मनीष जोशी, राजीव दीवान आदि ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। संचालन जिलाध्यक्ष जितेंद्र झा ने किया एवं आभार राजीव दीवान ने माना।