- नगर पालिका ने जालियां, पत्थर हटाकर की नालियों की सफाई बाजार में घूमकर व्यवस्था बिगाडऩे वाले फलों के तीन ठेले जब्त
इटारसी। नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने आज दोपहर में पोस्ट आफिस रोड स्थित नालियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण हटाए। इस अतिक्रमण के कारण नालियों की सफाई नहीं हो रही थी। नगर पालिका के सफाई अमले ने आज इन नालियों की सफाई भी की। आज दोपहर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा ने अतिक्रमण विरोध अमलने के साथ पोस्ट आफिस रोड से अभियान प्रारंभ किया।
यहां नालियों पर जाली रखकर, सीमेंट कांक्रीट का पक्का प्लेटफार्म बनाकर अतिक्रमण किया था जिससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी। इसे सख्ती से हटाया गया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने यह कहते हुए विरोध किया कि पूरे बाजार में हाथ ठेलों पर फल विक्रेता घूम रहे हैं, उनको पहले हटाया जाए। हालांकि सीएमओ ने दुकानदारों की बात पर एक टीम भेजी जिससे अनेक हाथ ठेले वाले भाग निकले। तीन फल वालों को थाने पहुंचाया गया। सीएमओ रितु मेहरा के निर्देशन में नपा अमले ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। पोस्ट ऑफिस रोड के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में दुकानों के सामने कचरा के ढेर एवं अतिक्रमण और ठेले वालों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों के सामने नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया एवं चालानी कार्रवाई के बाद नालियों को साफ किया गया। बाजार से जब्त किए गए फल विक्रेताओं के ठेलों को थाने में खड़ा कराया एवं आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द किया।
जुर्माना भी वसूल किया
नगर पालिका के अमले ने बाजार में हद से ज्यादा आगे सामान रखने वाले करीब बीस दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की है। इस दौरान करीब चार हजार रुपए का जुर्माना भी वूसल किया है। सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने बताया कि इस तरह की मुहिम आगे भी चलेगी, उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे नालियों के बाहर सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण न करें और प्रशासन को व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।